छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर कार की ठोकर से एक युवक की मौत हो जाने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह शव को सड़क में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है जिससे एनएच 49 में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर कार की ठोकर से एक युवक की मौत हो जाने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह शव को सड़क में रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है जिससे एनएच 49 में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
स्कार्पियों की ठोकर से युवक की मौत के बाद शव के पीएम पश्चात परिजनों एवं गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बोतल्दा तिराहे के पास शव को सड़क पर रखकर 05 लाख रूपये मुआवजे की मांग एवं आरोपी स्कार्पियो चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी स्कार्पियो चालक को रात में ही बगैर कोई ठोस कार्रवाई के छोड़ दिया गया है, इस वजह से उन्होंने नाराजगी जताते हुए एनएच 49 में चक्काजाम शुरू कर दिया है जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लगाई लग गई है।
देर रात आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस संबंध में खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि दुर्घटनाकारी स्कापियों को पुलिस ने जब्त करते हुए देर रात आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। चक्काजाम करने रहे ग्रामीणों को प्रदर्शन समाप्त करने की समझाईश दी जा रही है।