विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत : मुख्यमंत्री साय ने कहा- कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं, देवेंद्र छोटा-मोटा आदमी नहीं है

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है. जिसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम साय ने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है. पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है. विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है.

Share This Article