छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साथ छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ सहायक विकास विस्तार अधिकारी कर्मचारी संघ राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संघ प्रदेश तृतीय वर्ग लिपिक कर्मचारी संघ एवं राज्य एवं जिला के समस्त मान्यता प्राप्त विभिन्न संगठनों ने एक साथ एक मंच पर आकर अपने लंबित मांगों का 14 बिंदुओं में उल्लेख करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया करही से रैली निकालकर कार्यालय कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।
मुख्य रुप से कर्मचारियों की मांग वेतन विसंगति पेंशन एवं महंगाई भत्ता बकाया एरियर पदोन्नति क्रमोन्नति समय मान अनुग्रह की राशि अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं पृथक साथियों की बहाली गृह निर्माण भत्ता पेंशन योजना लागू अनुकंपा नियुक्ति समान वेतन कंप्यूटर सुविधा लागू करने जैसे मूलभूत 14 बिंदुओं का ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षन किया।
राज्य में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वादे को पूरा नहीं किए जाने पर उन्हें स्मरण दिलाने के लिए आज द्वितीय चरण में 11 दिसंबर 2020 को भारी संख्या में जिले के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रैली प्रदर्शन करते हुए मसाल बैनर पकड़ कर नारे बाजी
करते हुए जिले स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया।
समस्त संगठों सहित अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक डॉ आई पी यादव अवधेश शुक्ला संतोष मिश्रा विभा मसीह, कुरैशी साहब, बिन्दु भास्कर, जिलाध्यक्ष श्रीकांत लास्कर ताकेश्वर साहू अजय छत्री प्रिया यादव प्रकाश साहू संजीव त्रिवेदी, ब्रजेन्द्र चौबे राज थवाईत, राजबहादुर मनीष देवांगन जगमोहन जांगड़े सुशील खुसरो दुष्यंत सिंह अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
साथ ही मांग पूरा कराने के लिए 19 दिसंबर 2020 को राज्यव्यापी आंदोलन रायपुर बूढ़ा तालाब में पूरे 28 जिलों के साथ शामिल होंगे।
Editor In Chief