ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन : गांव में सड़क बदहाल, सरपंच-सचिव के खिलाफ नारेबाजी,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक गांव के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाएं न होने पर सरपंच और सचिव के खिलाफ अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया। खराब सड़क पर ही धान रोपते हुए अपना विरोध जताया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने  मूलभूत सुविधाओं के लिये सरपंच और सचिव के खिलाफ अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया है। कीचड से लबालब सड़कों में धान रोपते हुए अपना विरोध जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गहनाझरिया के आश्रित मोहल्ला सूकवास के ग्रामीण लंबे अर्से से मूलभूत समस्या जैसे सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं।
आलम यह है कि बारिश के दिनों में उन्हें एवं स्कूली छात्रों को इन मार्गो में आवागमन करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाने के कारण गांव के काफी संख्या में ग्रामीण आज गांव के सरपंच और सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आज कीचड से लबालब सड़क में धान का रोपा लगाते हुए अनोखे अंदाज में विरोध जताया है।

हमेशा मिलता रहा आश्वासन

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा सड़क निर्माण कराने की बात को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। परंतु हर बार उन्हें आश्वासन के नाम पर ठगा जा रहा है। बीते कई सालों से गांव के ग्रामीण यहां की समस्या से जूझते आ रहे हैं।

आने-जाने में हो रही परेशानी 
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुकवासी पारा से लेकर सुकवास मार्ग कई सालो से अपनी बदहाली पर आंसु बहा रहा है। स्कूली बच्चों के स्कूल जाने आने के दौरान उनका ड्रेस खराब हो जाता है। कई लोग इस सड़क में फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उनकी समस्या का समाधान नही कर रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page