पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा – अधिकारी सामने आ जाए तो जूते से मारूंगा, VIDEO हो रहा वायरल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वे अवैध कब्जा हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को कह रहे कि अधिकारी सामने आए तो जूते से मारूंगा. यह मामला कोरबा विकासखंड के ग्राम कनकी का है, जहां राजस्व विभाग ने लगभग 5 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है.

बता दें कि कलेक्टर जनचौपाल में कोरबा विकासखंड के कनकी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा के संबंध में शिकायत की थी. कलेक्टर अजीत वसंत ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बरपाली को इस मामले की जमीनी स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

जिला प्रशासन की टीम अवैध कब्जा हटाने कनकी पहुंची. इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर भी मौके पर पहुंचे और वह जिला प्रशासन की टीम से बात करने के दौरान कहा, अधिकारी सामने आए तो जूते से मारूंगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.

देखें वायरल वीडियो–

Share This Article