रेत माफियाओं का आतंक: दो सौ ट्रिप जब्त अवैध रेत बिना परमिशन के ले उड़े माफिया

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

नगर में रेत माफियाओं का आतंक इन दिनों चरम पर है। रेत की काली कमाई करने वे सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहें हैं। रेत माफियाओं को प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं है। यही वजह कि दो माह पूर्व तहसीलदार ने शिवरीनारायण के आम बगीचा में अवैध रूप से भंडारित 200 ट्रिप रेत को जब्त कर प्रकरण बनाया था। उसे बिना

शिवरीनारायण : नगर में रेत माफियाओं का आतंक इन दिनों चरम पर है। रेत की काली कमाई करने वे सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहें हैं। रेत माफियाओं को प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं है। यही वजह कि दो माह पूर्व तहसीलदार ने शिवरीनारायण के आम बगीचा में अवैध रूप से भंडारित 200 ट्रिप रेत को जब्त कर प्रकरण बनाया था। उसे बिना अनुमति के रेत माफिया के द्वारा अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। जिसकी भनक तहसीलदार और विभाग के जिम्मेदारों को नहीं लग रही है। जब्त रेत का 90 प्रतिशत हिस्सा गायब हो चुका है मौके पर नाम मात्र ही रेत बची है।

बरसात के सीजन को देखते हुए नगर के रेत माफिया द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से आम बगीचा में 200 ट्रिप रेत का अवैध भंडारण किया गया था। अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर 6 जून को तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 200 ट्रिप रेत के अवैध भंडारण का प्रकरण बनाया था। जब्त रेत को ग्राम कोटवार को सुपुर्द किया गया था। वर्तमान में वर्षा होने के कारण महानदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसके चलते रेत माफिया इन दिनों महानदी से रेत नहीं निकाल पा रहे हैं।
15 जून से 15 अक्टूबर तक ग्रीन ट्यूबनल के नियमों के तहत सभी नदियों से रेत उत्खनन पर रोक लगी है। जिसके चलते रेत के दाम आसमान छू रहे हैं। वर्तमान समय में प्रति हाइवा रेत की सिर्फ लोडिंग की कीमत 20 हजार रुपए के आसपास है। जिसे देखते हुए नगर के एक रेत माफिया द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए प्रशासन द्वारा जब्त की गई 200 ट्रिप रेत को बिना किसी विभागीय परमिशन के ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इतना बड़ा मामला होने के बाद भी प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं है। मौके पर जब्त 200 ट्रिप रेत लगभग गायब हो गई है। रेत माफिया द्वारा जब्त की गई रेत को ऊंचे दामों में बेचकर लाखों की कमाई की जा रही है। वहीं प्रशासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई है।
रात के अंधेरे में माफिया कर रहे रेत का काला कारोबार
दो महीने पहले नगर के आम बगीचा में अवैध तरीके से डंप की गई 200 ट्रिप रेत को तहसीलदार द्वारा जब्त किया गया था। इन दिनों रेत माफिया द्वारा प्रशासन के बिना परमिशन के रोजाना रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जेसीबी के माध्यम से हाइवा में रेत लोड कर महंगे कीमत पर बेचा जा रहा है। अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने में जिम्मेदार अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं।
पूर्व तहसीलदार द्वारा आम बगीचा में अवैध तरीके से डंपिंग की गई 200 ट्रिप रेत को जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण बनाया गया था। मामले की जानकारी मुझे है। जब्त रेत को बेचा जा रहा है तो हल्का पटवारी को भेजकर मौका जांच कराकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

                    अविनाश चौहान
              तहसीलदार, शिवरीनारायण
Share This Article