स्कूलों में मौत की दीवार: धमतरी में बाउंड्री वॉल गिरने से छात्रा की गई जान, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी के एक स्कूल में बाउंड्री वॉल गिरने से छह साल की मौत हो गई। छात्रा पहली कक्षा में पढ़ती थी। घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के चुरयारापारा स्थित प्राथमिक शाला का बाउंड्री वॉल गेट सहित गिर गया। जिसके चलते इस हादसे में एक कमार छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय बालिका दुर्गा कमार नगरी के वार्ड नंबर 2 की रहती थी।जो की एक माह पहले ही स्कूल के पहली क्लास में दाखिला लिया था।

वहीं रोजाना की तरह आज भी छात्रा स्कूल आई और खाना छुट्टी के दौरान अपने दोस्तों के साथ स्कूल परिसर में खेल रही थी। तभी वह स्कूल के कमजोर पड़ चुके बाउंड्री वॉल गेट के पास जा खड़ी हुई। इतने में ही स्कूल की बाउंड्री वॉल गेट सहित छात्रा के ऊपर गिर गया।

जिसमें छात्रा दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा होने की सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षकों के द्वारा घायल मासूम बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उसे मासूम बच्चे की जान जा चुकी थी और डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की जानकारी होने पर जांच करने नगरी के तहसीलदार और शिक्षा विभाग के बीईओ स्कूल पहुंचे थे। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि दीवार बरसात के मौसम के चलते कमजोर होने से गिर गई। साथ ही मामले की जांच होगी।

Share This Article