Editor In Chief
RTO के दलाल व RTO कर्मचारि द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला आया सामने, मामले मे अधिकारी कर्मचारियों के साथ अन्य बड़े लोगों के शामिल होने का भी आशंका
बिलासपुर । झूठा शपथ पत्र तैयार कर आरटीओ दलाल और आरटीओ कर्मचारी द्वारा किसी दूसरे को वाहन बिक्री कर दिए जाने का मामला सामने आया है
मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार जांगड़े पिता मनमोहन लाल जांगड़े उम्र 51 वर्ष निवासी सरोज विहार सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि मेरा रिनॉल्ट वाहन क्रमांक सीजी 10 BL 2979 का पंजीकृत स्वामी हूं,
उक्त वाहन को रीनॉल्ट फाइनेंस सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से फाइनेंस कराया था जिसका प्रमाण पत्र मेरे द्वारा अदा करने पर कंपनी के द्वारा मुझे NOC दिया है ।
उक्त वाहन को मेरे पीठ पीछे मेरे बगैर जानकारी के मेरे साथ छल कपट व धोखाधड़ी कर फॉर्म 29 , 30 एवं मेरे नाम की झूठी शपथ पत्र तैयार कर श्रीमती मंजू मधुर कर पिता भूषण मधुकर एवं भानु प्रताप सिंह जांगड़े मेघा मधुर कर पिता भूषण मधुकर एवं आरटीओ दलाल सैयद एवं बीएल सीरीज के आरटीओ कर्मचारी ज्योति गुप्ता के द्वारा वाहन को बिक्री कर दिया गया है ।
उक्त बात की जानकारी मुझे सूचना के अधिकार के तहत कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर लगरा से लिया गया ।
मुझे फॉर्म 29 फॉर्म 30 एवं शपथ पत्र सूचना के अधिकार के तहत दिनांक 11, 6, 2024 को प्राप्त हुआ तब मुझे जानकारी हुआ कि श्रीमती मंजू मधुकर पिता भूषण मधुकर एवं भानु प्रताप सिंह जांगड़े मेघा मधुकर पिता भूषण मधुकर आरटीओ दलाल सैयद एवं बीएल सीरीज आरटीओ कर्मचारी ज्योति गुप्ता एवं क्रेटा नायक सभी आरोपीगढ़ के द्वारा मेरे साथ छल कपट कर वह मुझे अंधकार में रखकर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर एवं कुटरचित झूठा शपथ पत्र तैयार कर कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर में पेश कर वाहन क्रमांक सीजी 10 BL 2979 को आरटीओ कर्मचारी बिलासपुर के नाम ट्रांसफर कर दिया गया है ।
उन्होंने अपने पत्र में आरोपी गढ़ के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना करने की मांग की है
साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे वास्तविक दस्तावेजों के हस्ताक्षर और उनके द्वारा बनाए गए जाली व फर्जी दस्तावेजों में मेरे द्वारा किए गए हस्ताक्षर की पुष्टि एक्सपर्ट के द्वारा कराया जाए ।
प्रार्थी
सुनील कुमार जांगड़े
Editor In Chief