गुजरात में उसी तरह हराएंगे, जैसे अयोध्या में हराया; बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला..!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

गुजरात में उसी तरह हराएंगे, जैसे अयोध्या में हराया; बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला..!

  • अहमदाबाद -कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं और आज उन्होंने बीजेपी को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिहाज से बड़ा चैलेंज दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगले विधासनभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी बीजेपी को गुजरात में हराएगी और कांग्रेस पार्टी बीजेपी द्वारा दिया गया यह चैलेंज स्वीकार करती है।
  • दरअसल, लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुजरात दौरे पर हैं और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवामी को रथयात्रा में रथ पर देखा था। मोदी ने मदद की थी, ये कहा जाता है। मैं संसद में सोच रहा था कि राम मंदिर के कार्यक्रम अडानी और अंबानी दिखे, लेकिन गरीब नहीं दिखे।
  • अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे पीएम मोदी
  • राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको अंदर की बात बताता हूं कि अयोध्या के एमपी ने मुझे कहा कि अयोध्या में तीन सर्वे हुए थे और मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें कहा गया था कि अयोध्या लड़े तो हारेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा है कि अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं।
  • अयोध्या के सांसद के हवाले से राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा है कि अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना, उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे।
  • गुजरात में सिखाएंगे बीजेपी और मोदी को सबक’
  • कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अब हम इनको सबक सिखाएंगे और इनकी सरकार को तोड़ेंगे। नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े। हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमें उन्हें हराया। इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने जा रहे हैं. आप को डरना नहीं है।
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि इन्हें ने हमारे ऑफिस पर हमला किया, हमें चैलेंज किया लिखकर ले लो, हम इन्हें यहां से हराने जा रहे है। गुजरात की जनता से कहना है डरो मत, डराओ मत, बिना डरे बीजेपी से लड़ गए तो बीजेपी सामने खड़ी नहीं होगी।
Share This Article