रेत से भरी हाईवा ने मोटर साइकिल सवार को ठोंका मौके पर ही युवक की मौत!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

12-सितंबर,2020

बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़]
रेत उत्खनन करते हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया ,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । मस्तूरी से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत टिकारी में घटे इस दुर्घटना में टिकारी निवासी बसंत भार्गव अपने होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से मस्तूरी की ओर जा रहे थे ।अभी वे टिकारी स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे रेत से भरे हाईवा ने उन्हें कुचल दिया।

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बसंत भार्गव मिट्टी में कई इंच नीचे धंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।दुर्घटना की खबर सुनकर यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जो बेहद आक्रोशित था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और काफी कोशिशों के बाद हाईवा में दबे युवक को बाहर निकाला गया ।गीली मिट्टी होने के कारण हाईवा इतनी अधिक धस चुकी थी कि उसे निकालने के लिए क्रेन की भी मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद ही जमीन में धंस चुके युवक के शव को निकाला जा सका । इस दुर्घटना पर लोगों के आक्रोश का भी सामना पुलिस को करना पड़ा। लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया वही हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Share this Article