युवा नेता रौशन सिंह नही मनाएंगे अपना जन्म दिन घर से ही आशीर्वाद देने शुभचिंतको से किया आग्रह।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

12- सितम्बर, 2020
बिलासपुर [सवितर्क न्यूज़]
समाजसेवी युवा नेता रौशन सिंह ने प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया अपने शुभचिंतकों, बड़े बुजुर्गों, दोस्तो को घर से ही आशीर्वाद देने का किया आग्रह
बिलासपुर शहर के सामाजिक राजनीतिक धार्मिक कार्यो में सक्रिय रहने वाले शहर के युवा नेता रौशन सिंह ने अपना जन्मदिन 13 सितंबर को नहीं मनाने का फैसला किया है, रौशन सिंह ने कहा कि आज के वर्तमान परिदृश्य में देश एवं हमारा प्रदेश देशव्यापी महामारी से जूझ रहा है ऐसे समय में खुशी मनाना मेरी समझ से परे है।
इसलिए मैंने इस बार जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि जन्मदिन में अपने परिवार और स्वजनों से आग्रह करता हूं कि सभी अपने अपने घर में रहें स्वस्थ रहें, मुझे जन्मदिन की बधाई न देकर ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह, हमारे देश-प्रदेश, हमारी माटी को जल्द से जल्द मुक्त करे।
ज्ञात हो कि रौशन सिंह शहर के कई सामाजिक संगठन,धार्मिक आयोजन, राजनीति में भी सक्रिय रूप से जुड़कर युवाओं में अपना अलग पहचान बनाये हुए हैं, युवा नेता ने अपने शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि इसबार जन्मदिन आप सभी के बीच आकर नहीं मना पाऊँगा उसका मुझे भी खेद है लेकिन आज अपना प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है इसलिए ये कदम उठाना पड़ा ,आप सभी स्वस्थ रहे प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाये अपने जन्मदिन पर ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं

Share this Article