बिग ब्रेकिंग: बलौदाबाजार के कलेक्टर-एसपी हटाये गये, दीपक सोनी होंगे नये कलेक्टर, विजय अग्रवाल बने नये पुलिस कप्तान

Rajjab Khan
1 Min Read

रायपुर 11 जून 2024। …आखिरकार बलौदाबाजार कलेक्टर-SP की छुट्टी हो गयी है। राज्य सरकार ने बलौदाबाजार में सोमवार की शाम हुई हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया है। केएल चौहान की जगह अब दीपक सोनी बलौदाबाजार भाटापारा के नये कलेक्टर होंगे। वहीं सदानंद कुमार की वजह विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार भाटापारा का नया एसपी बनाया गया है।

विजय अग्रवाल अभी सरगुजा के एसपी हैं। वहीं योगेश पटेल को सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है। इस बाबत राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.

Share This Article