Mahasamund Crime : पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा 15 लाख का गांजा…दो कार जब्त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Mahasamund Crime : जिला पुलिस के कोमाखान पुलिस ने दो मध्य प्रदेश के अलग-अलग कारों में 15 लाख रुपए के सौ किलो गांजा बरामद किया है, लेकिन गांजा तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।

आपको बता दें कि कोमाखान पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी की दो व्यक्ति एमपी पासिंग की दो अलग-अलग कार में लाखो का गांजा तस्करी कर एमपी ले जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लुकुपाली ग्राम के पास कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी गांजा तस्कर फिल्मी स्टाइल में मौके से तेज रफ्तार से स्विफ्ट डिजायर कार को भगा कर भागने का असफल प्रयास किया। पुलिस दोनों कार का पीछा किया। गांजे से भरे कार नर्रा राटापाली के पास दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई, रात में अंधेरा होने की वजह से आरोपी कार की चाबी लेकर फरार हो गए हैं।

बहरहाल कोमाखान पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है और मौके से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
Share This Article