ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 06 दिसम्बर को संविधान निर्माता ,भारत रत्न बाबा भीम साहब अम्बेडकर की 65 वीं पूण्य तिथि अम्बेडकर चौक में मनाई

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 06 दिसम्बर को संविधान निर्माता ,भारत रत्न बाबा भीम साहब अम्बेडकर की 65 वीं पूण्य तिथि अम्बेडकर चौक में मनाई

। और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । हरीश तिवारी,सैय्यद ज़फ़र , प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,पूर्व विधायक चन्द्रप्रकाश बाजपेयी,एस एल रात्रे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का प्रारंभिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा ,दलित ,शोषित और सामाजिक रूप से उपेक्षित लोगो के लिए सामाजिक ,राजनीतिक और आर्थिक लड़ाई लड़ी ,पर सामाजिक समरसता पर विश्वास करते थे ,अमेरिका और इंग्लैंड से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात शिक्षक,बैरिस्टर ,लेखक,विधि वेत्ता, लेखक के रूप जनजागरण कर समाज को एक नई रोशनी से जगमगाया , पूना पैक्ट, गोलमेज सम्मेलन से भारतीयों के अधिकार को संरक्षित करने का काम किये , बाबा साहब अपने अंतिम दिनों में बौद्ध धर्म को अंगीकार किया और 06 दिसम्बर 1956 को उनका देहावसान हो गया ,उनकी समाधि को चैत के नाम से विख्यात है । नरेंद्र रामटेके,ऋषि पांडेय,एस एल रात्रे, अनिल सिंह चौहान और विनोद साहू ने भी अपना

विचार रखा । कार्यक्रम हरीश तिवारी,सैय्यद ज़फ़र अली, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,एस एल रात्रे,ऋषि पांडेय,विनोद शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,माधव ओत्तालवार,ब्रजेश साहू,नरेंद्र रामटेके,विनोद साहू,शिल्पी तिवारी,सरिता शर्मा,किरण कश्यप,बाबा खान,अनिल सिंह चौहान,पंचराम सूर्यवंशी,कमलेश लावहतरे,वीरेंद्र सारथी, प्रदीप बाजपेयी,वीरेंद्र सारथी,अजय साहू,अजय काले,मनीष श्रीवास्तव, सूर्यकांत साहू,सुभाष सराफ,सन्दीप बाजपेयी, राजेश शर्मा,हरीश वाहने आदि उपस्थित थे। ऋषि पांडेय ,प्रवक्ता शहर कांग्रेस 06/12/20

Share this Article

You cannot copy content of this page