गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता विक्रम बैसा के हत्यारे, पुलिस करेगी जल्द खुलासा…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

दुर्ग. नारायणपुर में कांग्रेसी नेता विक्रम बैसा की गोली मारकर हत्या मामले में दुर्ग के भिलाई क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है. एसपी ने बताया, तीनों आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नारायणपुर के लिए रवाना किया गया.

दुर्ग पुलिस ने नारायणपुर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.नारायणपुर पुलिस ने बताया कि, अब तक हत्या में शामिल 6 से अधिक आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि एएसपी प्रभात कुमार ने जल्द ही उसे पकड़ कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है. बता दें कि विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर थे.

Share This Article