अम्बिकापुर 5 दिसम्बर। प्रदेश के संसदीय सचिव और भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने स्टेज पर डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए।
इसका वीडियो छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में वायरल हो रहा है। अपने क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी थिरकने लगे।
इस दौरान समर्थकों ने उन पर नोट भी उड़ाए। डांस करते समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा कि वो एक पूरे विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और सरकार ने उन्हें संसदीय सचिव के पद की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
तो गलत क्या किया
ग्रामीण क्षेत्रों में मैं लोगों से घुला-मिला रहता हूं, मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।
गुलाब कमरो, विधायक
शर्मसार करने वाला कृत्य
एक ओर आदिवासी बालाएं दुष्कर्म का शिकार हो रही हैं और कांग्रेस विधायक बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं। कमरो को पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
Editor In Chief