यात्रियों के लिए खुशखबरी :अब घर बैठे मोबाइल ऐप से Online बुक कर सकेंगे प्लेटफार्म टिकट

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
  • जनरल की तरह अब प्लेटफार्म टिकट भी होगे ऑनलाइन उपलब्ध
  • रेल प्रशासन एप के माध्यम से टिकट की सुविधा देने कर रहा प्रयास

बिलासपुर।  यात्रियों को सुविधा देने के लिए अब रेल प्रशासन आधुनिक तकनीक पर जोर दे रहा है, यही वजह है कि लगातार नए-नए आधुनिक तकनीक को अपनाकर भारतीय रेल अपनी व्यवस्था को भी दुरुस्त कर रहा है।

इसी कड़ी में रिजर्वेशन टिकट और अनरिजर्व्ड टिकट को ऑनलाइन करने के बाद अब रेलवे प्लेटफार्म टिकट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराने जा रहा है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद अब यात्रियों को स्टेशन के टिकट काउंटर में लंबी लाइन लगानी नहीं पड़ेगी और वे ऑनलाइन टिकट लेकर यात्रा कर सकेगे।

इसके लिए यात्री को रेल प्रशासन के ऑफिशियल ऐप पर जाना होगा और वहां से उन्हें जिस भी श्रेणी का टिकट चाहिए वहां से उपलब्ध कर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे की मंशा है कि रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को टिकट काउंटर में घंटो इंतजार का सामना न करना पड़े और वह सुविधाओं के बीच अपनी यात्रा संपन्न कर सके।

Share This Article