मतदान सामग्री जमा कर घर लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत…अज्ञान वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बालोद। चुनाव ड्यूटी में लगे एक शिक्षक के साथ हादसा हो गया। लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव के बाद मतदान दलों ने देर रात तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम में जमा किया। वहीं मतदान सामग्री जमा कर तड़के सुबह 4 बजे के करीब अपने घर के लिए निकले शिक्षक की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह घटना बालोद थाना क्षेत्र के दल्लीराजहरा चौक की है। मृतक शिक्षक खेलन सिंह पटेल माध्यमिक शाला तरौद में पदस्थ थे। मृतक टीचर की मतदान केंद्र क्रमांक 38 दिव्यांग मतदान केंद्र में ड्यूटी लगी थी। बालोद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

Share this Article