बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद तमाम चर्चित मामलों की जांच सीबीआई करने जा रही है। लगभग एक साल पूर्व छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हुए भुवनेश्वर साहू हत्याकांड की जांच सीबीआई करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी साझा की है।
सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा कि अब बिरनपुर हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई।हमारी सरकार के कैबिनेट के निर्णय और सहमति के आधार पर भारत सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। स्व. भुनेश्वर साहू के परिवार को अवश्य मिलेगा न्याय।
इसी के साथ ही बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों की हत्या के प्रकरण की जांच भी सीबीआई करेगी। भारत सरकार के कार्मिक और शिकायत मंत्रालय ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 की भर्ती प्रक्रिया में हुई कथित अनियमितता की जांच भी सीबीआई को सौंपी जा चुकी है।
Editor In Chief