Breaking : नक्सलियों ने की कांग्रेस के पूर्व सरपंच की हत्या…बेटे को भी दी थी दर्दनाक मौत…!!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

दंतेवाड़ा. अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली में पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच रहे जोगा को माओवादियों ने मौत के घाट उतारा है. देर रात घर में घुसे हथियारबंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों का आरोप है कि जोगा पुलिस की मदद करता था और भाजपा के लिए प्रचार करता था. सच तो ये है कि जोगा ने सीपीआई के लिए राजनीति की. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गया.

मौजूदा समय में जोगा पोडियामी की पत्नी जनपद सदस्य हैं. जोगा का परिवार माओवादियों की रडार पर पहले से है. माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में जोगा के बेटे हरीश पोडियामी की भी हत्या की थी. तकरीबन छह वर्ष पूर्व माओवादियों ने जनदालत में मां और पिता के सामने पुत्र जोगा को मौत के घाट उतारा था. अब पिता जोगा पोडियामी को भी मार डाला.

Share This Article