बिलासपुर सड़क दुर्घटना में मेडिकल स्टोर में काम करने वाले युवक की गई जान सिरगिट्टी पुलिस ने वाहन सहित आरोपी ट्रक ड्राईवर को किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.02.2024 को मृतक समीर कुमार सुर्यवंशी पिता स्व. टीकराम सूर्यवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी पुरा बस्ती शिवा चैक सूर्यवंशी मोहल्ला तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी10एपी 1349 से बिलासपुर मेडिकल स्टोर काम पर जा रहा था कि करीबन 11.00 बजे तिफरा ओेव्हरब्रिज मे मिक्चर मशीन ट्रक क्रमांक सीजी10बीएस 2397 के चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया जिससे समीर कुमार सुर्यवंशी का सिर गाडी के चक्का से कुचला जाने से मृत्यु हो गया था मौके पर सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुॅचकर आरोपी वाहन मिक्चर मशीन ट्रक क्रमांक सीजी10बीएस 2397 व चालक को सुरक्षार्थ हिरासत मे लिया गया तथा मृतक के शव को तत्काल अस्पताल रवाना कर तिफरा ओव्हर ब्रिज मे सडक दुर्घटना होने से वाहनों का लगे जाम को क्लियर कर आरोपी वाहन, चालक तथा मृतक वाहन को सुरक्षित थाना लाया गया।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना सिरगिट्टी पुलिस, थाना सिविल लाइन पुलिस, यातायात पुलिस एवं डायल-112 की अहम भूमिका रही।

Share This Article