कोकपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा कहेंगे ब्रह्म शिव पुराण कथा, नगर में गूंजेंगे बम-बम भोले के जयकारे

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोकपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा कहेंगे ब्रह्म शिव पुराण कथा, नगर में गूंजेंगे बम-बम भोले के जयकारे..!
कांकेर के ग्राम कोकपूर मे 1 फरवरी 2025 से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथावाचक के रुप में सिहोर के प्रख्यात पं परम पूज्य प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से होना है दिनांक 1-2-2025 से 7-2-2025 तक सात दिवसीय यह कथा चलेगी जिसका आयोजन शिव शक्ति सेवा समिति कोकपुर द्वारा किया जा रहा है। मुख्य जजमान के रुप में श्री देवकुमार जैन और श्रीमती नंदनी जैन होगे।जिसको लेकर आज कांकेर के सव्र हिंदू समाज के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मांझापारा मे सिथत बाबा रामदेव मंदिर के प्रागंण पर बैठक कर आयोजन से संबंधित विषयो पर चर्चा की। जिसमे सर्व हिंदू समाज कांकेर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page