Naxalite encounter: बीजापुर। भैरमगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. भैरमगढ़ के केशकुतुल इलाके से पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. सर्च के दौरान हथियार भी बरामद हुए है. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ जारी है. जवानों के बाहर आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
29 नक्सली मारे गये थे
Naxalite encounter: जानकारी हो कि बीते 16 अप्रैल को पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोली बारी में 29 नक्सली मारे गए थे. नक्सलियों द्वारा इसका विरोध जताया गया है. नक्सलियों ने 29 साथियों की हत्या के विरोध में उन्होंने 25 अप्रैल को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर और नारायणपुर जिला बंद करने का ऐलान किया है.