Road Accident: एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ओवरलोड कार ट्रक से टकराई,10 लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर बुधवार को नडियाद के पास एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक ओवरलोडेड कार  ट्रक से टकरा गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद राहगीर ने शवों को कार से निकालने में पुलिस की मदद की। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार  यात्रियों से भरी तेज रफ्तार कार वडोदरा से अहमदाबाद जा रही थी, तभी एक्सप्रेस हाईवे पर नडियाद के पास पहुंचते समय एक ट्रेलर के पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पलट गई। वहीं हादसे में आठ लोगों की मौर पर ही मौत हो गई। और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर आपातकालीन 108 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद राहगीर ने शवों को कार से निकालने में पुलिस की मदद की। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article