राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

श्री गुरूनानक देव जयंती 【प्रकाशोत्सव】भक्ति, उत्साह, आस्था के साथ मनाई गई
महोदय
पूज्य सिघी पंचायत शनीचरी पड़ाव बिलासपुर के द्वा रा मानवता के पथ प्रदर्शक गुरु श्री गुरुनानक देव जयंती आजभक्ति उत्साह आस्था, के साथ मनाई. गई
समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता. रूपचन्द्र डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि
भाई वरियाराम दरबार शनीचरी पड़ाव मे
इस वर्ष कोविड 19 के चलते श्री गुरूनानक देव जयंती सोशल डीस्टेसीग का पालन करते हुएसादगी लेकिनश्रद्धा भक्ति उत्साहसे मनाईं गई

गुरु द्वारा मेप्रतिदिन विश्व कल्याण, एवं एवं सर्वधर्म समाज के खुशहाली के लिए अरदास की गई
एव करोना वायरस के शीध्र खात्मे. के लिएविशेष प्रार्थना की गई
श्री गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष में 30-नवम्बर सोमवार* गुरु का दीवान सजाया गया भाई महेश कुमार के द्वारा सत्संग कीर्तन पश्चाताप पिछले एक माह से प्रतिदिन हो रही कार्तिक मास कथा का समापन हुआ शाम को महिला. मंडल द्वारा सुखमनी पाठ एवम् रात 10बजे से सत्संग कीर्तन, रात्रि 1:20 बजे प्रकाशोत्व के अवसर पर गुरु की ङोली उतारि गई एवं गुरु के जन्मोत्सव की खुँशीयाश्रद्धा, उत्साह से मनाईं एवंमहिलाओं द्वारा गुरु को झूला झुला कर लोरियां गाई
आज 1दिसंबरदिनमगलवार*
सुबह गुरु का दीवान सजाया गया एवम् सुबह 11बजे से भाई महेश कुमार के द्वारा गुरु वाणीा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं भक्ति संगीत. का.कार्यक्रम प्रस्तुत.किया उनके द्वारागाये.गीत
1,,, जिन बाणी, गुरुन जी पढी प्रेम सा प्रेम सा
जिन दर्शन गुरुन जो कयो नेम सा नेम सा
सो न खाईन्दो खता सदा माणिन्दो मजा*
सब वैरी वरन लख्खे दुश्मन चढन
जहीखे वाहे गुरु ओट, तहीखे लगन्दी न काई चोट*
2′” *धन गुरु नानक सारा जग तारिया
3,,,, *सतनाम सतनाम सतनाम जी वाहेगुरु वाहेगुरू वाहेगुरु जी
……… *एवं*………..
वाहेगुरू…,वाहेगुरु, …वाहेगुरू,…वाहेगुरु*…… की भक्ति पूर्ण.धुनि. पर.उपस्थिति साध संगत झूम उठी।
दोपहर 12:00बजेभाई अमर लाल वाघवानी के अगुवाई में 15 दिवसीय पाठ साहब【भोग साहब】 सम्पन् हुआ आरतीअरदासपश्चाताप.प्रसाद.वितरण
इस वर्ष करोना वायरस के चलतेआम भंडारा नही रखा गया साध संगत को प्रसाद केप् पैकेट. वितरित किये गये।*

*पंचायत द्वारा गुरुनानक देव जयंती पर शहर में गरीब व जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित करने सदस्योने सार्वजनिक स्थानों में सेवा दी*
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपी ठारवानी. प्रीतमदास नागदेव. मुरली मलधानी थावरदास वाधवानी, सुगनोमल बतरा, किशनचद रामानी प्रकाश आङवानी ,गोपी मलधानी, महेन्द्र आडवाणी, अजीत. थावरानी,धनश्या चावला भाई प्रताप राय वाघवानी, दिलीप जगवानी ,सरिता डोडवानी, कोमलवाधवानी,आशा वाधवानी, लाजवंती खुशालानी,कला देवी मलधानी, पार्वती बतरा, कलादेवीराजवानी,.अनिताडोडवानी, कविता खुशालानी, दीपा रामानी, एकता डोडवानी, ऊषा चंदनानी, मंजू बोदवानी, सोनी रामानी मीरा श्यामनानी,आशा चावला, रेशमा नत्थानी,मीरा हरजानी, बबीता मलघानी,वर्षा वाधवानी,,कमलानत्थानी,अनुसुईया ठारवानी रुपचद डोडव,,केसाथ साथ सभी सदस्यों का सामूहिक सहयोग रहा

Share this Article