नायब सिंह सैनी ने संभाला कार्यभार, CM बनने पर और क्या कुछ बोले..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नायब सिंह सैनी ने संभाला कार्यभार, CM बनने पर और क्या कुछ बोले..!
चंडीगढ़. हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद नायब सिंह सैनी का पहला बयान सामने आया है. नायब सैनी ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का और प्रदेश के नेताओं का धन्यवाद करता हूं. उन्हें मुख्यमंत्री चुनने के लिए नायब सैनी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में ही हो सकता है कि एक कार्यकर्ता नीचे से लेकर मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे. सैनी ने कहा कि हरियाणा में आगामी लोकसभा चुनाव में हम 10 की 10 सीट जीतेंगे और विधानसभा चुनाव में और ज्यादा मेजोरिटी से तीसरी बार सरकार बनाएंगे

मुख्यमंत्री पद की चौनौती को लेकर नायब सैनी ने कहा कि चुनौतियों से पार जाना हमें आता है और हम पूरी मेहनत से चुनाव में उतरेंगे. वहीं नायब सिंह सैनी ने सीएम बनने के बाद सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा-  हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया. हरियाणा की डबल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.

पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नायब सिंह सैनी को बधाई दी और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी को बधाई। मैं उन्हें और उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

Share this Article