UP Politics Big Update : उत्‍तर प्रदेश में नए मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

UP Politics Big Update : उत्‍तर प्रदेश में नए मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय..!
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को किए विभाग आवंटित कर दिए हैं. इसमें ओपी राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तो दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग, सुनील शर्मा को आईटी एवम इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिया गया है. धर्मवीर प्रजापति से कारागार विभाग लेकर दारा सिंह

चौहान को दिया गया.
दरअसल, योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 5 मार्च को हुआ था. इसमें ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान समेत 4 मंत्रियों को शामिल किया गया था. इन्‍हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. इन्‍हीं चारों मंत्रियों को विभागों बंटवारा किया गया है. इसमें बीजेपी के विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री और राष्‍ट्रीय लोकदल से विधायक अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है. विभागीय बंटवारे में साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की बागडोर दी गई है. इसमें धर्मवीर प्रजापति नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड

विभाग के मंत्री बनाए गए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को किए विभाग आवंटित कर दिए हैं. इसमें ओपी राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तो दारा सिंह चौहान को कारागार विभाग, सुनील शर्मा को आईटी एवम इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिया गया है.



Share this Article