रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में भोपाल और कोलकाता से ईडी की गिरफ्त में आए मुख्य आपरेटर गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को लेकर ईडी की टीम रविवार के दोपहर रायपुर कोर्ट पहुंची। जहां कोर्ट ने दोनों को 7 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। बताया जाता है कि गिरीश पर एप के संचालक शुभम सोनी के साथ मिलकर बैंक खातों से काली कमाई का पैसा रोटेड करने का आरोप है। वहीं सूरज चोखानी पर हरीश टिबरेवाल के साथ मिलकर ऐप से कमाए पैसों को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है।
Editor In Chief