पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद, नक्सली का शव बरामद..!
कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हिदूर इलाके में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. हिदुर के जंगल में हुए मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए है. जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी है. मौके से एक माओवादी का शव और AK47 भी बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जवान हिदूर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. हिदुर के जंगलों में लगभग एक घण्टे से मुठभेड़ हुई. जवानों के सर्चिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई है. छोटे बेटियां थाना अंतर्गत का यह पूरा मामला है. हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था.
राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर्स के जवान रमेश कुरेठी मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद रमेश कुरेठी कांकेर जिले के पखांजुर के संगम गांव के निवासी हैं. मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है. मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक Ak-47 गन बरामद किया गया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
फिलहाल आसपास के जंगल में बीएसएफ, डीआरजी के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे है. कांकेर एसपी आईके एलेसेला ने इसकी पुष्टि की है.