Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए..!
नक्सल उन्मूलन के तहत नक्सलियों के विरूद्ध लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा और उसके आसपास क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर-05 के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी. थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेचेड़ा की ओर रवाना हुये थे. सुबह 8 बजे थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा-हुरतराई के मध्य जंगल पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ. नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को भारी पड़ता देख जंगल- पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये. पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारीकी से सचिंग करने पर घटना स्थल से 3 पुरूष नक्सलियों का शव, 3 नग भरमार बंदूक एवं दैनिक उपयोगी नक्सली सामग्री बरामद किया गया. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. –
आई.के. एलेसेला, कांकेर, एसपी
बस्तर में चल रहा है नक्सल विरोधी अभियान: दरअसल, जिला पुलिस और बीएसएफ को कांकेर के कोयलीबेडा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिके बाद जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की एक संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. नक्सल मुठभेड़ में पुलिस दल पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Editor In Chief