अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा 7वां समन, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया..!
नई दिल्ली: दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर समन भेज कर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी केजरीवाल को छह समन भेज चुकी है. पिछला समन भेज ईडी ने 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले 31 जनवरी को ईडी ने समन भेजा था और मुख्यमंत्री को 2 फरवरी को तलब किया था. लेकिन तब भी मुख्यमंत्री नहीं गए थे. जिसके बाद ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर कोर्ट को हस्तक्षेप करने की मांग की थी.
दिल्ली सरकार की शराब नीति में घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहला समन नवंबर में भेजा था. उसके बाद भेजे गए एक के बाद एक सभी समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दरकिनार कर चुके हैं. ईडी द्वारा भेजे गए समन के बदले उन्होंने अपना लिखित जवाब भेजा था और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था.
अदालत ने भी मामले की सुनवाई करते 17 फरवरी को हुई तब केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे और बताया था कि अभी दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्त हैं अगली सुनवाई में वो जरूर पेश होंगे.
गुरुवार को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि इस शराब नीति को लेकर के जो ड्राफ्ट पॉलिसी बनी थी, वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बनी थी और पूरा मामला उनके संज्ञान में है.
Editor In Chief