छत्तीसगढ़ में कल फिर मिले कोरोना के मरीज, इन जिलों में सामने आए मामले

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। प्रदेश में बुधवार को 5 जिले में कोरोना के आठ नए मरीजों की पहचान हुई है। इसमें बालोद से 4, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर से एक – एक मरीज मिले हैं। शेष 28 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक हजार 827 सैंपलों की जांच की, पॉजिटिविटी दर 0.43 फीसदी दर्ज की गई। वर्तमान में राज्य के 10 जिलों में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 59 है, सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दुर्ग जिले में 22, बालोद में 13 और रायपुर जिले में 11 हैं। शेष सात जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या इकाई अंक में दर्ज की गई है। बुधवार को होम आइसोलेशन से कुल 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

Share This Article