हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में 16 फरवरी को हुए 8 साल के मासूम लड़के की निर्मम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। कोन्नगर शहर में 8 साल के श्रेयांशु शर्मा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे उसकी मां और मां की समलैंगिक पार्टनर थी। बच्चे को दोनों के नाजायज रिश्ते के बारे में पता लग गया था। जिसके बाद उसकी मां को पकड़े जाने का डर सताने लगा। इसलिए दोनों ने मासूम को मार डालने का निश्चय किया। उन्होंने मासूम को बेहद खौफनाक मौत दी। पहले गणेश जी की भारी मूर्ति से सिर पर वार कर बेहोश किया। फिर चाकू से हाथों की नसें काट डाली, तब भी मन नहीं भरा तो पूरा शरीर चाकू से गोद डाला।