J&K विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है…’ जम्मू में बोले PM मोदी, देश को दी 30500 करोड़ की सौगात…!
जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) जम्मू, IIM बौद्धगया और IIM विशाखापत्तनम का उद्घाटन किया. देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश भी वितरित किए. पीएम ने आज करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश बांटे. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी भी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. PM मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी लाल मोहम्मद से बातचीत की.
J&K में पुलिस कांस्टेबल की होगी भर्ती, 4 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
यहां अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि ‘यह हमारे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है कि आप इतनी दूर से यहां आए हैं. मुझे बताया गया है कि 285 ब्लॉक में लगी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग इस कार्यक्रम को सुन रहे हैं. हम विकसित जम्मू कश्मीर बनाकर रहेंगे.’ उन्होंने आगे कहा ‘जब मैं लखपति दीदी की बात करता हूं, तो दिल्ली के AC कमरों में बैठकर जो दुनियाभर की गंध उछालते रहते हैं, उनके गले से उतरता ही नहीं हैं कि कोई गांव में लखपति दीदी बन सकता है. सायना जी आपने ये करके दिखाया है, अब उन्हें समझ आएगा कि ये हो सकता है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है. मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे. 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा. एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव… ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.’
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा ‘जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है. परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है, आपके हितों की चिंता नहीं की है. परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं.’ PM मोदी ने कहा जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं. ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती. सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे. मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है.