ED ने केजरीवाल को भेज छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ में होना होगा शामिल..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ED ने केजरीवाल को भेज छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ में होना होगा शामिल..!

ईडी ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को अभी तक पांच बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे एक बार भी जांच में शामिल नहीं हुए.

इससे पहले 2 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के पांचवें समन के बाद पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद ईडी ने समन का पालन न करने को लेकर उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज कराया था. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले ईडी के समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी उद्देश्य उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री को ईडी ने पहली बार 2 नवंबर 2023 को तलब किया था, लेकिन उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए नजअंदाज किया और ईडी के सामने पेश होने के बजाय मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रैली को संबोधित करने चले गए थे. इसके बाद ईडी ने नोटिस जारी कर उन्हें 21 दिसंबर 2023 को पूछताछ के लिए बुलाया था. उस समय केजरीवाल पंजाब के होशियापुर में किसी कार्यक्रम में थे और इस बार भी वे पेश नहीं हुए.

Share This Article