बिलासपुर में दो चोरों की गिरफ्तारी, एक ने तोड़ा एटीएम दूसरे ने पुताई के दौरान लगाया चूना…!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर में दो चोरों की गिरफ्तारी, एक ने तोड़ा एटीएम दूसरे ने पुताई के दौरान लगाया चूना…!

बिलासपुर : पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पहले मामले में आरोपी नाबालिग है.जो एटीएम तोड़कर उससे रूपए निकालकर अमीर बनना चाहता था.लेकिन इससे पहले वो अमीर बन पाता.पुलिस उस तक पहुंच गई.वहीं दूसरे मामले में घर में पुताई करने वाले ने मकान मालिक को ही चूना लगा दिया.आरोपी ने घर में पुताई के दौरान चोरी कर ली.

नाबालिग ने तोड़ा एटीएम : एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि 5 फरवरी की रात ढ़ाई बजे उन्हे सूचना मिली की गोल बाजार के एसबीआई एटीएम में चोरी करने एक लड़का घुसा है.वो पैसे निकालने के लिए एटीएम में तोड़फोड़ कर रहा है.सूचना मिलने के बाद पुलिस बताए गए एटीएम के पास पहुंची.जहां आरोपी लड़का एटीएम में तोड़फोड़ करता हुआ मिला.जिसे कोतवाली पुलिस की टीम ने रंगे हाथों औजार समेत दबोचा.लड़का नाबालिग है. वहीं इस केस में एटीएम मैनेजर वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.मामले में किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार वैधानिक कार्यवाई की गई है.

पुताई करने वाले ने लगाया चूना : वहीं दूसरे मामले में थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी कामेश्वर सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.जिसमें एक माह पहले उसके घर पुताई का काम चल रहा था. इसी दौरान उसके घर में काम करने वाला कोटा थाना क्षेत्र निवासी विक्रम सूर्यवंशी पुताई करने पहुंचा. विक्रम ने पुताई के साथ-साथ अपना ध्यान कहीं और भी लगा रखा था.दरअसल पुताई के दौरान विक्रम को घर में रखे कुछ गहने दिख गए थे. लिहाजा वो मौका पाकर इन्हें उड़ाने का प्लान बना रहा था.

मौका पाते ही चोरी किए गहने : एक दिन विक्रम को पुताई के दौरान मौका मिला और उसने जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी ने चांदी के जेवर समेत 16 नग पायलों की चोरी की. रिपोर्ट और संदेह के आधार पर उसे थाना लाकर पूछताछ की गई.जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 नग पायल कीमत लगभग 35000 जब्त करके कार्रवाई की है.

Share This Article