Gwalior-news “नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, सिंधिया बोले- बेटी को न्याय दिलाने तक उनके साथ अडिग खड़ा रहूंगा…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Gwalior-news “नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, सिंधिया बोले- बेटी को न्याय दिलाने तक उनके साथ अडिग खड़ा रहूंगा…!

ग्वालियर में आदिवासी नाबालिग स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के मामले में अब केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल देर रात ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘ग्वालियर में मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना अत्यंत दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक से बात कर मैंने घटना की पूरी जानकारी ली है। 

तीन में से दो अपरोपियों को गिरफ़्त में ले लिया गया है। तीसरे अपराधी को भी जल्द ही गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है। बच्ची और उनके माता-पिता को मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके साथ अडिग होकर खड़ा हूं और उन्हें न्याय दिलाकर रहूंगा। मुख्यमंत्री
मोहन यादव से मेरा अनुरोध है कि इस घटना की त्वरित जांच कराई जाए। ऐसा अमानवीय कुकृत्य करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।’

केंद्रीय मंत्री ने इस ट्वीट में लड़की व उसके परिवार को न्याय दिलाने व साथ अडिग खड़े होने की बात की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से कड़ी से कड़ी कारवाई की गांग की है। जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय मंत्री ने जिला अधिकारियों और प्रशासन से बात कर त्वरित कारवाई की मांग की है एवं लकड़ी को बेहतर इलाज मिले इसके लिए ऑर्डर दिए हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page