बिलासपुर। जब बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने अचानक गाड़ी निकाली और खुद ड्राइविंग करते हुए आ गए कलेक्टर के पास
….. जी हाँ, ये एकदम सत्य है। दरसल हुआ ये की MLA साहब हर दिन के जैसे घर पर बैठे हुए थे,इसी बीच एक व्यक्ति आया तो काफी परेशान था और विधायक को देख कर रोने लगा,यही नही उसने अपनी आप बीती भी सुनाई….ज़िसे सुनकर विधायक खुद दुखी हुए और उसके बाद अपने गार्ड से ड्राइवर को बुलवाया ताकि गाड़ी के बैठकर कलेक्टर के पास जा सके,लेकिन हुआ ये की गार्ड ने वापस आकर कहा कि साहब आज ड्राइवर नही आया है…..बस फिर क्या विधायक ने आव देखा न ताव सीधे अपनी गाड़ी की चाबी ली और अपने बगल की सीट पर पीड़ित को बैठाया और खुद ड्राइविंग करते हुए जिले के मुखिया के पास आ गए,विधायक के गाड़ी चलाने का अंदाज देखकर लोग खुद भी आश्चर्य करने लगे….. लेकिन विधायक ने जरा भी संकोच नही किया….क्योंकि विधायक को उस पीड़ित व्यक्ति का काम याद था और शायद यही वजह रही कि वे तुरन्त और खुद चलकर उसके लिए कलेक्टर से बात की,विधायक के इस अंदाज को देखकर पीड़ित व्यक्ति भी गदगद हो गया और दिल से आभार जताया….फिलहाल ऐसे कम विधायक होते है जो खुद गाड़ी चलाकर पीड़ितों की मदद करते है अन्यथा फोन करके या फिर करवा देता हूं कहकर टाल मटोल कर देते है।लेकिन यहां पर सबसे बड़ी बात यही रही कि न गाड़ी चलाने वाले का इंतजार किये और न ही किसी कार्यकर्ता का….सीधे खुद मिलने गया
Editor In Chief