विधायक ने विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन
बिलासपुर| बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंदरी, पेन्डरवा एवं गोंदइया में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक ने ग्राम सेंदरी में केवर्त समाज के सामुदायिक भवन में विधायक निधि से बाउण्ड्रीवाल, ग्राम पेंडरवा में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार, ग्राम गोंदईया में भी सीसी रोड निर्माण 7 लाख 80 हजार रुपए के विकास ,कार्य का भूमिपूजन किया। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं और आने वाले समय में जो भी अन्य कार्यों की मांग की गई है उसको जरूर पूरा किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष जनक देवांगन, मंडल महामंत्री रामनिवास शर्मा, किशोर मंजारे, अनिल पाण्डेय, तिलक साहू, कमलेश सिंह, शिवानंद सराफ, दिलहरन साहू, राज केवर्त, आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

Editor In Chief