आरोपी पति ने ससुर के साथ मिलकर पुलिसकर्मी का सिर फोड़ा!
27-नवम्बर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
पति-पत्नी के झगड़े में बीच-बचाव करना पुलिसकर्मी को पड़ गया भारी
बिलासपुर इस घटना में पुरानी कहावत फटे में डांग अड़ाना पड़ा भारी सचमुच बहुत ही सटीक बैठती है कोटा – पति-पत्नी के झगड़े में पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करना भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने ससुर के साथ मिलकर पुलिसकर्मी का पत्थर से सिर फोड़ दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी के घर पहुंचकर उसकी मां से भी गाली गलौज की। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। पुलिसकर्मी ने पड़ोसियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, आमागोहन आवास पारा निवासी विवेक दास बेलगहना चौकी में सिपाही है। वह कुछ सामान लेकर दुकान से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला
बृजलाल पनिका अपनी पत्नी से मारपीट करता दिखा। इस पर विवेक ने बृजलाल को मना किया और महिला को छुड़ाया।
आरोप है कि बीच-बचाव के बाद बृजलाल भड़क गया और पुलिसकर्मी से कहा कि तू कौन होता है हमारे बीच में आने वाला। गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां पड़े ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। आरोप है कि बृजलाल और उसका ससुर बंशीलाल फिर सिपाही के घर के पहुंचे और उसकी मां से भी गाली-गलौच की
Editor In Chief