CG युवा आयोग पूर्व सदस्य अजय सिंह ने विधायक को लिया आड़े हाथ विधायक का बयान झूठा…!
बीजापुर विधायक के बयान हास्यस्पद है बीजापुर जिला नक्सली प्रभावित सर्वेदनशील क्षेत्र होने के कारण पत्र लिखने की बात विधायक कह रहे है हद कर दी विधायक ने भरस्टाचार करने की नीयत साफ भी आपकी पत्र 117 देवगुड़ी क्या बीजापुर के आसपास के पंचायत सक्षम नहीं 3 लाख के साधारण कार्य पंचायत संवेदनशील क्षेत्र की वजह से जब नहीं कर सकता तो ठेकेदार वही काम कैसे कर सकता है आप अपने बयान में फंसते नजर आ रहे हो जब पंचायत में आम चुनाव जीतकर सरपंच बन रहे है उस पंचायत में 14 वे 15 वित्त की राशि से विकास कार्य हो सकते है पुल पुलिया सड़क की निर्माण हो सकता है आप आसानी से दौरा कर सकते हो जो कार्य सवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पंचायत नहीं कर सकता तो वही काम बाहर से जाकर ठेकेदार कैसे कर सकता है ।।
लिस्ट उठाकर देख लीजिए सारे पंचायत में आसानी से काम सरपंच करा सकते थे । जब आप स्वीकार करते हो पंचायतो में कार्य सवेदनशील क्षेत्र होने के कारण नहीं हो सकता तो क्या मान लिया जाए कि आप जो अंदुरुनी क्षेत्रों में विकास की बात करते थकते नही वह सब झूठ पर आधारित है विधायक विक्रम जी आपकी नियत साफ नजर आ रही है जब देवगुडियो के काम जहा नहीं हो सकता उस जगह आप विकास की बात कर आप जनता को गुमराह कर दोहरी चरित्र अपना रहे हो। लिस्ट ओपन है सारे पंचायत ऐसे है जहां आसानी से कार्य हो सकते थे आंगनबाड़ी स्कूल पुल पुलिया सड़क इत्यादि की दम भरने वाले विधायक आज 3 लाख से बनने वाली देवगुड़ीयो को नक्सली प्रभावित क्षेत्र सवेदनशील शील क्षेत्र का हवाला देकर पत्र लिखने की ओछी बात कर दी विधायक जी देवगुड़ी तो नरेगा वस्तर विकास प्राधिकरण व अन्य मदो से भी की गई है सीएम साहब नक्सली कम होने की बात करते है और आप ग्राम पंचायत से होने वाले मामूली रकम से होने वाली देवीधाम जैसे कार्यों को नक्सली क्षेत्री से जोड़कर अपनी भरष्टचार को छुपाने का घिनोना प्रयास कर रहे हो आपकी नियत में भ्रस्टाचार था चूंकि विभाग ने जिस तरह प्रक्रिया का पालन किया उससे साफ नजर आया कि नियत गोलमाल कर जेब भरने की थी 11 बीजापुर
आप अपने पत्र का अवलोकन करें उसमें आपने कही भी सवेदनशील क्षेत्र होने की बात नहीं बल्कि ग्राम पंचायतो के कार्यों में सवाल खड़ा कर ग्राम पंचायतो के कार्यों को स्तरहीन गुणवत्ताहीन की बात के साथ कार्य धीमी गति से करने की बात लिखते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी शाखा को कार्य एजेंसी बनाने की बात लिखी है मैने कहा है आप खुद के बयान पर फंसते जा रहे हो । विधायक जी की एक बात की तारीफ तो करनी पड़ेगी क्या गजब कहा कंही भी गलत नही है खुद के पत्र में कुछ बयान में कुछ आखिर किससे सलाह लेकर इस तरह का बयान दे देते है सलाहकार विधायक को फंसाने में लगा है ।।
चलो हम सब विधायक की बात मान लेते है पंचायत के कार्य धीमी गति से होती है अपात्र ठेकेदार एक दिन में 62 काम कर देता है मतलब बचा शेष कार्य 55 मतलब तीसरे दिन वो काम भी हो जाना था लेकिन 6 माह होने जा रहे वावजूद काम पूर्ण नहीं 59 जगह कार्य अ प्रारम्भ है पुख्ता जानकारी है मेरे पास क्या जो निविदा प्रक्रिया में धांधली हुई है अपात्र ठेकेदार को करोड़ 39 लाख 68 हजार जो गलत तरीके से भुगतान कर दिया गया उस पर आप कार्यवाही करेंगे उस पर आपका कोई बयान अब तक नहीं आना साफ संकेत है आपको मिली भगत का आप एक ईमानदार विधायक है तो इन पर कार्यवाही करने की बात क्यों नहीं करते – कब तक जनता को गुमराह कर अपने आप को पाक साफ बताते रहोगे || पूरे मामले को जनता देख लो आपके इस बयान का आँकलन भी कर लेगी जनता आपकी नियत को समझ चुकी है।
Editor In Chief