Sukma news में अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस पर 02 वाहिनी केरिपुबल के जवानों ने शपथ लिया…!
सुकमा में अंतर्राष्ट्रीय नशा य मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर श्री रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट 02 वाहिनी केरिपुबल के निर्देशानुसार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उनके नेतृत्व में 2 री वाहिनी केरिपुबल के मुख्यालय एवं सभी समवायों में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को शराब, मादक पदार्थों व द्रवयों के सेवन न करने का शपथ दिलाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों पदार्थों के दुष्परिणामों से बल के कार्मिकों व उनके परिवारों को अवगत कराना था, ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों व द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए उचित वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारियों पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी, भास्कर भट्टाचार्य उप कमाण्डेन्ट, डा. अनील कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार सहा कमाण्डेन्ट अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट 02 बटालियन के रि.पु.बल ने सभी जवानों, अधिनस्थ अधिकरीया व अधिकारियों से पुनः किसी भी प्रकार का नशा न करने सुझाव व आग्रह किया गया तथा उनके और उनके बच्चे के उज्ववल भवयि प अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पढ़ा जाने वाले शपथ का प्रारूप निम्न है-हमे अहसास है कि हमारे देश में, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरूपयोग मढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन यापन कर सकें और वे समाज रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सकें।
आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन यापन करेंगे।
Editor In Chief