Chhattisgarh: कांग्रेस MLA ने किया हिंदू राष्ट्र का समर्थन, कहा- ‘हम हिंदुओं को एक होना है, तभी भारत बनेगा…!

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

Chhattisgarh: कांग्रेस MLA ने किया हिंदू राष्ट्र का समर्थन, कहा- ‘हम हिंदुओं को एक होना है, तभी भारत बनेगा…!

रायपुर के धर्म सभा में हिन्दू राष्ट्र का संकल्प
आपको बता दे कि पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने रायपुर में धर्म सभा किया है. ये धर्म सभा शंकराचार्य के 81 वें जन्म उत्सव के लिए था. लेकिन मंच से कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने हिंदू राष्ट्र के संकल्प का समर्थन करते हुए नजर आए. कांग्रेस की एक विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने हजारों की भीड़ में हिंदू राष्ट्र के समर्थन में खड़ी हो है. 

कांग्रेस की विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने मंच से छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए कहा कि आज हम सब हिंदू राष्ट्र (Hindu Rastra) बनाने के लिए संकल्पित हो रहे है. मैं आप सबसे आग्रह कर रही हूं कि जो मुहिम जगत गुरु शंकराचार्य चला रहे हैं. उसमें हम सब को जो सहयोग कर सकते हैं, हमे बिलकुल सहयोग करना है और अपने गांव से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित होना है. हिंदुओं के लिए बात करनी है. हम हिंदुओं को एक होना है, तभी हिंदू राष्ट्र बन सकता है.

हिंदू राष्ट्र के संकल्प के साथ क्रिश्चियन परिवार की धर्म वापसी
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी पहुंचे. उन्होंने 3 क्रिश्चियन परिवार को हिंदू धर्म में वापसी करवाई और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए धर्मांतरण का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि आज तीन परिवार की वापसी हुई है. ईसाई धर्मांतरित लोग वापस हिंदू धर्म में आए हैं. धर्मांतरण का छत्तीसगढ़ में कुचक्र चल रहा है. चारों पीठ के शंकराचार्य के आशीर्वाद से हिंदुस्तान मजबूती की ओर आगे बढ़ रहा है. जितने लोग धर्म से बाहर चले गए हैं, ऐसे सभी लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने का आगे चलेगा और भी बड़ा अभियान होगा. 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा पार्टी संविधान के साथ खड़ी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस की ही विधायक ने हिंदू राष्ट्र के समर्थन में खड़ी हो गई है तो कांग्रेस पार्टी ने शर्मा के बयान की उनका व्यक्तिगत विचार बताया है. कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से संविधान के साथ खड़ी है. बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू,राजेंद्र प्रसाद ने जो भारत का संविधान बनाया है. उस संविधान में धर्मनिरपेक्षता- पंथनिरपेक्षता का उल्लेख है. कांग्रेस पार्टी उस धर्मनिरपेक्षता के साथ पूरी तरह से खड़ी है. हर व्यक्ति की अपनी विचारधारा हो सकती है. कांग्रेस पार्टी मध्यंता का स्वागत करती है. कांग्रेस पार्टी में हर धर्म का स्वागत किया जाता है ये कांग्रेस पार्टी की खूबसूरती है.

BJP ने कांग्रेस पार्टी को बताया बहरूपिया और पाखंडी पार्टी 
इधर, बीजेपी को घर बैठे हिंदुत्व के मामले में कांग्रेस को घेरने का मौका मिले तो वो कहां पीछे हटने वाले है. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास कांग्रेस को बहरूपिया और पाखंडी पार्टी बता दिया है. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय हो रहा है. हिंदू राष्ट्र को लेकर एक सुर में बात होने लगी है. इस मौके को भांपते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता भी राम नाम लेने लगे हैं. हिंदू राष्ट्र की बात करने लगे है. समझ सकते हैं मौके की राजनीतिक करने वालों का चेहरा सामने आ रहा है, जबकि पिछले साढ़े चार साल से हिंदुओ का अपमान, लव जिहाद और धर्मांतरण हो रहा है. बहरूपिया और पाखंडी चेहरे को छत्तीसगढ़ की जनता माफ नहीं करेगी.

Share This Article