भक्त माता कर्मा के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया…!
कांकेर जिले के तहसील युवा प्रकोष्ठ साहू समाज कांकेर* के द्वारा आज साहू समाज तेली वंश की कुलदेवी आराध्य भक्त माता कर्मा के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के विरुद्ध कठोर व उचित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया, जिसका फेसबुक आईडी ramti telin telin है, और यह निवेदन किया गया कि ऐसे जितने भी असामाजिक तत्व हैं जो सोशल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं ऊपर जल्द से जल्द उनको खोज के कार्यवाही करें । ताकि भविष्य में कभी भी ऐसा कृत्य कोई अन्य व्यक्ति करने का सोचे भी मत ।

ज्ञापन देते समय संयोजक तहसील युवा प्रकोष्ठ रोशन साहू, सचिव तहसील साहू समाज कांकेर अश्विनी साहू, तहसील न्याय प्रकोष्ठ संयोजक श्री बृजलाल साहू,तहसील युवा प्रकोष्ठ सहसंयोजक युक्ति साहू ,सचिव दीपक साहू ,साहू समाज नगर अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर सचिव श्री संयोग साहू, श्री दशरथ साहू योगेश कुमार साहू गिरवर साहू , शैलेश साहू ,मोहन साहू , रेख राम साहू ,सुश्री तुमेश्वरी साहू एवं दिनेश साहू जी और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थिति थे ।