छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के मांगों को लेकर पदयात्रा शुरू,
हरीश माड़वा,नेवसा:–प्रदेश के छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर संभाग से हजारों की संख्या में महिला पुरुष कर्मचारी जिला मुख्यालय बिलासपुर में एकत्र हुए। गांधी चौक पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण करते हुए गांधी चौक से नेहरू चौक होते हुए पदयात्रा छत्तीसगढ़ अंशक़ालीन स्कूल सफाई कर्मचारीयों ने रायपुर राजधानी के लिए पदयात्रा शुरू की । बस्तर, रायपुर और सरगुजा संभाग से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी एक साथ 5 अक्टूबर को रायपुर के बूढा तालाब में एकत्र होंगे जो अपनी माँगो को पूरी करने के लिए आंदोलन करेंगे प्रदेश अध्यक्ष संतोष खांडेकर ने कहा यदि हमारी माँगे पूरी नहीं होती है तो हम सभी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। यदि घेराव में कुछ दुर्घटना होती है तो पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें शासकीय स्कूलों में भृत्य के पद पर नियुक्ति दी जाए। स्थाई कर्मचारी बनाने की उनकी मांग वर्ष 2011से लंबित है। संघ का कहना है कांग्रेस सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में सभी 47 हजार अंशकालीन सफाई कर्मियों को स्थाई नियुक्ति करने का वादा किया था। इस वादे को पूरा कराने वे पद यात्रा कर रहे हैं.
Editor In Chief