बस्तर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीजापुर ब्रांच एंव सुषमा विंग्स की पहल से बीजापुर में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
बस्तर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीजापुर ब्रांच एंव सुषमा विंग्स की पहल से बीजापुर में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप: विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम देगी स्वास्थ्य सेवा, कैंसर मरीजों की करेंगे पहचान, नक्सल प्रभावित इलाके में 22अप्रैल को होगा आयोजन
बीजापुर। बस्तर जैसे दूर-दराज इलाको में कैंसर मरीजों को चिन्हित करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने बीजापुर में पहली बार 22 अप्रैल को मेगा हेल्थ का आयोजन किया जाएगा. सुषमा विंग्स और बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बीजापुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में कैम्प लगेगा, जिसमें राजधानी रायपुर से लेकर सम्भाग मुख्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क सेवा देंगे बीजापुर में यह पहली बार है, जब नक्सल प्रभावित इस इलाके बड़े स्तर पर मेडिकल कैम्प का आयोजन हो रहा है. कैम्प को आरोग्यम का नाम दिया गया है. सुषमा विंग्स की अध्यक्ष शशि गुप्ता ने बताया कि सुषमा विंग्स एक पंजीकृत संस्था है, जो 2017 से निःशुल्क हेल्थ कैम्प के जरिये कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है
बस्तर में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह तम्बाकू का सेवन है. इसके अलावा जीवन शैली भी है. कैंसर के कई प्रकार है, जैसे कि सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) महिलाओं में होने वाला कैंसर है. यह कैंसर यौन संचारित वायरस एचपीवी के संक्रमण के कारण होता है.
शशि गुप्ता ने बताया कि लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है, नतीजतन इलाज में देरी से मरीज की स्थिति गम्भीर हो जाती है. कैंसर के प्रति जागरूकता लाने ही संस्था काम कर रही है. इसमें कोई सरकारी सहयोग संस्था नहीं लेती. 22 अप्रैल को होने जा रहे कैम्प में कैंसर समेत विभिन्न रोगों सम्बंधित विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. निश्चित इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे
सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा ये मेगा हेल्थ केम्प
22 अप्रैल को सुबह दस बजे से चालू होकर शाम चार बजे तक ये मेगा हेल्थ कैम्प चलेगा जिसमे 16 विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम मरीजो के स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करेगी , केम्प में शुगर ओर बीपी टेस्ट सहित आँख जांच की भी व्यवस्था रहेगी
स्वास्थ्य केम्प के लिए पंजीयन चालू हो चुका है ,पहले पंजीयन करवाने वाले 500 मरीजो का इस केम्प में स्वास्थ्य परीक्षण होगा
पंजीयन हेतु सम्पर्क स्थल👇
दिनेश मेडिकल बीजापुर
मो . 9399812205
राजू गांधी बीजापुर
9424293511 ईश्वर सोनी
जय अम्बे ज्वेलर्स बीजापुर
7879199808
पुष्पा रोकड़े बीजापुर
9424284157
माजीसा मेडिकल बीजापुर
6263464644
देवी मेडिकल भोपालपट्टनम
6265105838
बालाजी मेडिकल मद्देड़
9755420358
महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर नैमेड
91317000563
Editor In Chief