तहसील स्तरीय कर्मा जयंती 19 को आसरा में…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

तहसील स्तरीय कर्मा जयंती 19 को आसरा मे

डोंगरगाव
तहसील स्तरीय कर्मा जयंती का आयोजन इस बार डोंगरगांव तहसील के कोकपुर परिक्षेत्र के ग्राम आसरा मे 19 मार्च को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस आशय का निर्णय आज तहसील साहू संघ के संरक्षक व पूर्व जिला महामंत्री, अमरनाथ साहू की मौजूदगी व डोंगरगांव के अध्यक्ष हेमंत साहू की अध्यक्षता मे आयोजित तहसील के बैठक मे लिया गया। मां कर्मा भवन मटिया डोंगरगांव मे आयोजित बैठक मे कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यक्रम शोभायात्रा, आदर्श विवाह, प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान, समाज मे उल्लेखनीय योगदान देने वालो का सम्मान, किया जाएगा। कार्यक्रम मे वार्षिक आमसभा व होली मिलन का भी कार्यक्रम होगा। इस दिवस डोंगरगांव तहसील अन्तर्गत किसी भी परिक्षेत्र या ग्राम स्तर का आयोजन नही करने का अपील किया गया है। बैठक में तहसील पदाधिकारीगण संरक्षक

अमरनाथ साहू, अध्यक्ष हेमंत साहू, सचिव धनराज साहू, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश साहू, संयोजक मूलचंद साहू, प्रशासनिक सचिव लविंद्र साव, दयालू साहू, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ सी एल हिरवानी, प्रवक्ता पुरुषोत्तम साहू, न्याय प्रकोष्ठ सहसंयोजक हिरदे राम साहू, न्याय प्रकोष्ठ सचिव दौवा दास साहू, मिडिया प्रकोष्ठ सहसंयोजक गौरीशंकर साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष प्यारेलाल साहू कोकपुर, भुवन साहू खुज्जी, इन्द्रसेन साहू तुमडीबोड, के डी साहू अमलीडीह, भावेश निक्की सचिव किरगी, हिरदे साहू सचिव घोरदा, पुरुषोत्तम साहू अमलीडीह, जनपद सदस्य विरेंद्र साहू, बेलस साहू ग्राम अध्यक्ष आसरा, देवसिंग साहू ग्राम अध्यक्ष बम्हनीभाठा, सचिव नरेन्द्र साहू, परमा साहू, आदि सहित सामाजिकजन उपस्थित थे ।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी से ओमकार साहू की रिपोर्ट

Share this Article

You cannot copy content of this page