कथावाचक पूनम शास्त्री की संदिग्ध हालात में मौत, घर में मिला शव, पिता से पूछताछ…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कथावाचक पूनम शास्त्री का शव लटका मिला, यूट्यूब चैनल पर कथा का करती थी प्रचार…!

बदायूं- यूट्यूब चैनल पर श्रीमद् भागवत कथा से प्रसिद्धि पाने वाली कथावाचक पूनम शास्त्री की मृत्यु हो गई है। शव घर में कमरे से फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ है। कथावाचक की मृत्यु क्यों हुई ? अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने कथावाचक के पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

मामला बदायूं जनपद के थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव ककोड़ा का है। तकोड़ा गांव निवासी मेहरबान की पुत्री पूनम शास्त्री कथावाचक हैं। उनका शव शुक्रवार की सुबह करीब 8:30 बजे कमरा से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कमरे में फंदे पर लटका शव पिता ने देखा और आसपास के लोगों को जानकारी हुई इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। ही है। पूछताछ में जानकारी मिली है की कथावाचक बीते दिन फोन पर किसी से बात कर रही थी इसी दौरान पिता ने थप्पड़ मार दिया था और डांट फटकार कर दी थी।

वहीं भाई बता रहा है कि उनकी बहन सुबह को सो कर उठी और उसने चाय बनाई थी। चाय सबको पिलाई इसके बाद कमरे में चली गई। लेकिन कुछ देर बाद कथावाचक का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। कादरचौक प्रभारी वेदपाल सिंह का कहना है कि कथावाचक का पिता कह रहा है कि बीते दिन वह किसी से फोन पर बात कर रही थी इसी दौरान डांट फटकार दिया और थप्पड़ मार दिया

Share this Article

You cannot copy content of this page