22 फरवरी को आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का आगाज…
22 फरवरी को आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का आगाज किया गया, ग्राम पंचायत पंडरी में। जिसमें प्रमुख रूप से भावेश वरकड़े जिला अध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष नीरज कुमार केंवट, मान सिंह ओट्टी,स्वरूप ओट्टी, तोपान सिंह ,पंचराम वाकरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.जिसमें 30 लोग पार्टी ज्वाइन किए, इसके बाद देवगवां ,मालादंड में जनसंपर्क लोगो से किया गया और संगठन के बारे में जानकारी दी गई.
