Bilaspur Crime News:”नशे के सौदागरों पर शिकंजा: 2 महिला समेत 2 नाबालिग गिरफ्तार, नशे के खिलाफ जारी है पुलिस की जंग…!
बिलासपुर। न्यायधानी में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. ऑटो में ले जा रहे नशे के इंजेक्शन, टेबलेट के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो में 2 महिला सहित 2 नाबालिग शामिल हैं.बताया जा रहा है कि 2000 नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन ब्यूरोनोरफिन, 1645 नग एवील मेडिसिन और 5 मोबाइल जब्त किए गए हैं. जरहाभाठा मिनिबस्ती में आकाश पान ठेला के पास से आरोपी पकड़े गए.
पुलिस के मुताबिक बड़ी मात्रा में नशीली दवाईयों के खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक महिला का पति पूर्व से ही जेल में बंद है. सिविल लाइन पुलिस ने ndps के मामले में जेल भेजा था. आरोपी की मां, पत्नी, भाई और एक अन्य को गिरफ़्तार किया गया है.
आरोपियों में लक्ष्मी पति स्व. प्रेम गहरवार 45 साल मिनिबस्ति जरहाभाठा, आकांक्षा लासरे पति बंटी गहरवार 28 साल मिनीबस्ती जरहाभाठा और दो ऑटो चालक समेत नाबालिग भी शामिल है. प्रकरण में सामग्री उपलब्ध कराने वाले को भी आरोपी बनाया गया है. उसको trail करके जल्दी ही उसे भी प्रकरण में गिरफ्तार किया जाएगा.
इसके पूर्व भी सिविल लाइन में 70 पेटी (8400 नग) कोदिन सिरप जब्त किया था, जिसमें 4 आरोपिओं को गिरफ़्तार किया गया था. इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजे की बड़ी खेप को भी
Editor In Chief